हरोली में दो घंटे के भीतर दूसरा हादसा, पत्रकारों सहित 14 घायल….

Spread the love

उपमंडल हरोली के घालूवाल में दो घंटे के भीतर ही दूसरा सड़क हादसा पेश आया है। ये हादसा ऊना- होशियारपुर रोड पर हुआ। जालंधर की तरफ से आ रही  इनोवा की टक्कर ऊना की तरफ से जा रहे पिकअप ट्राला से हो गई। इनोवा में पत्रकार सफर कर रहे थे। दुर्घटना में 14 लोग घायल हुए है। घायलों को 108 की मदद से क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भर्ती करवाया गया है।

रविवार दोपहर घालूवाल में सड़क किनारे चल रहा एक बच्चा अचानक सड़क के बीच आ गया, जिसे बचाने की कोशिश में ट्राला चालक नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रही इनोवा से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में इनोवा सवार पत्रकारों के साथ- साथ ट्राले में सवार तमाम लोग घायल हुए हैं। स्थानीय लोगों ने हादसे के फौरन बाद घायलों को गाडिय़ों से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी परवीन धीमान ने बताया कि दूसरे सड़क हादसे में भी 14 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से कुछ पंजाब के जालंधर के है और कुछ मुख्यालय के नजदीक डंगेहड़ा गांव के हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया है।