हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा….

Spread the love

कसौली में बीजेपी को झटका, हरमेल धीमान 'आप' में शामिलभाजपा से नाराज होकर पार्टी को अलविदा कर चुके पटमाणु भाजपा के नेता हरमेल धीमान ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है। आम आदमी पार्टी के हिमाचल प्रभारी सितेंद्र जैन के समक्ष उन्होंने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है। आपको बता दे कि हिमाचल के स्वास्थ्य मंत्री डॉ राजीव सैजल के निर्वाचन क्षेत्र कसौली में हरमेल धीमान के जरिए आम आदमी पार्टी ने एंट्री मार दी हैं।