भोरंज उपमंडल के सुलगवान में पुलिस ने नाके के दौरान 258 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में सौरव राणा पुत्र कमलजीत सिंह, निवासी गांव धबेड़, डाकखाना धंगोटा, तहसील बिझड़, और मनदीप कुमार पुत्र मोहन लाल, निवासी गांव और डाकखाना नंगल भौर, तहसील जिला पठानकोट को गिरफ्तार किया गया है।नाके के दौरान पुलिस ने इन दोनों व्यक्तियों के पास से चरस बरामद की, जिसके बाद तुरंत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। इस संबंध में जानकारी भोरंज थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने दी।पुलिस की यह कार्रवाई नशे के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत की गई है, जिससे क्षेत्र में नशा तस्करी की गतिविधियों पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।