हमीरपुर: अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई HRTC बस, टला बड़ा हादसा…….

Spread the love

हमीरपुर से दियोटसिद्ध जा रही HRTC बस सोमवार सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में बस परिचालक घायल हुआ है जबकि अन्य सवारों को मामूली चोटें आई हैं. घायल परिचालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हमीरपुर डिपो की एचआरटीसी बस दियोटसिद्व बाया बाडी फरनोल होकर जा रही थी. इसी दौरान बस में तकनीकी खराबी आने पर चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया और बस बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई.

गनीमत रही बर बस पेड़ से टकराने के बाद रूक गई नहीं तो नीचे खाई में चली जाती और एक बड़ा हादसा हो सकता था. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में ओकार राणा, अश्वनी कुमार ने बताया कि एचआरटीसी की बस में तकनीकी खराबी आने से हादसा हुआ है लेकिन बस के पेड़ से टकरा जाने से बस खाई में गिरने से बची है।