सोलन सब्जी मंडी में बिल्डिंग की रेलिंग गिरने के कारण एक बच्चा इसकी चपेट में आकर घायल हो गया। घायल बच्चा क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचाराधीन है। जानकारी के अनुसार यह हादसा शुक्रवार देर रात पेश आया है। सब्जी मंडी में रात के समय प्रवासी मजदूर और उनके बच्चे सब्जी एकत्रित करने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान अचानक सब्जी मंडी में बिल्डिंग में लगी रेलिंग अचानक नीचे गिर गई, जिसकी चपेट में उक्त बच्चा आ गया और उसके पैर में चोट लग गई। घायल बच्चे को एंबुलैंस के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल सोलन ले जाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। सब्जी मंडी में आढ़ती हेमंत साहनी ने बताया कि हादसा रात करीब डेढ़ से 2 बजे के बीच हुआ है। इस समय मंडी में लोगों की चहल-पहल कम रहती है। उन्होंने कहा कि अगर यही हादसा दिन के समय होता तो कई लोग चपेट में आ सकते थे।