सोलन शहर में पार्किंग का निर्माण करने के लिए नगर निगम ने कसी कमर

Spread the love

सोलन शहर में नई पार्किंग का निर्माण करने के लिए नगर निगम ने कमर कस ली है। इसको लेकर शहर के पुराने बस अड्डे पर मल्टी स्टोरी पार्किग बनाने के लिए सॉइल टेस्टिंग का कार्य शुक्रवार को किया गया।

इस दौरान एनआईटी हमीरपुर की टीम ने सोलन नगर निगम की टीम के साथ मिलकर यहां पर मिट्टी की जांच करने का कार्य किया। इसके अलावा सोलन शहर के ठोडो मैदान के नजदीक व नगर निगम कार्यालय के नजदीक भी मिट्टी की जांच की गई ताकि आने वाले समय में यहां पर भी पार्किग स्थलों का निर्माण किया जा सके।

इस बारे में नगर निगम की एसडीओ अल्पना ठाकुर ने बताया कि ओल्ड बस स्टैंड पर पार्किंग बनाने को लेकर विचार किया जा रहा है जिसको लेकर अभी मिट्टी की जांच की जा रही है और आने वाले समय में इस जांच रिपोर्ट के आधार पर स्ट्रक्चर बनाने के लिए योजना तैयार होगी।