सोलन में राष्ट्रीय उच्च मार्ग जाबली पर नई पुलिस चौकी स्थापित

Spread the love

जिला सोलन, जो प्रदेश का प्रमुख प्रवेश द्वार है, में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (NH-5) पर नई पुलिस चौकी स्थापित की गई है। यह हाईवे तिब्बत/चीन सीमा तक जाता है और इस मार्ग से लगातार वीआईपी/वीवीआईपी और अन्य विशिष्ट व्यक्तियों का आवागमन होता है। इसके अलावा, इस मार्ग के जरिए लाखों की तादाद में पर्यटक सोलन और हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते हैं।

हालांकि, पर्यटकों के इस आवागमन का दुरुपयोग करते हुए बाहरी राज्यों से आए कुछ अपराधी और मादक पदार्थ तस्कर भी इस मार्ग का इस्तेमाल सोलन और अन्य क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों के लिए करते हैं। इसके बावजूद, जिला सोलन पुलिस इस क्षेत्र में सुरक्षा, यातायात, और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

     हिमाचल प्रदेश सरकार ने इस आवश्यकता को देखते हुए सोलन जिले में जाबली में पुलिस चौकी स्थापित करने का निर्णय लिया। इस संबंध में दिनांक 29 सितंबर को अधिसूचना जारी की गई थी, और दिनांक 6 नवंबर को राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर जाबली में चौकी का उद्घाटन किया गया। नई पुलिस चौकी में कुल 8 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसमें 1 उप निरीक्षक चौकी प्रभारी होंगे, इसके अलावा 1 स0उ0नि0, 1 मुख्य आरक्षी, 1 आनरेरी मु०आ०, 2 आरक्षी और 2 महिला आरक्षियों को भी तैनात किया गया है। चौकी के क्षेत्राधिकार में जाबली और नाभकोटी पंचायतों के 50 गांव आते हैं।

    इस चौकी की स्थापना से मादक पदार्थ की तस्करी रोकने, यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में मदद मिलेगी। साथ ही, वीआईपी/वीवीआईपी सुरक्षा, आपातकालीन सेवाओं की मजबूती और आपात परिस्थितियों से तत्परता से निपटने में भी पुलिस को सुविधा मिलेगी। सोलन पुलिस अधिकारियों के अनुसार, नई चौकी से जिले में कानून व्यवस्था और सुरक्षा को नई मजबूती मिलेगी, जिससे आम जनता और यात्रियों का विश्वास बढ़ेगा और अपराधियों के लिए इलाके में सक्रिय रहना कठिन होगा।