शुक्रवार को वाकनाघाट गंभरेश्वर शिव मंदिर के समीप एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पिकअप के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक की मौत जबकि दो घायल हुए है।
जानकारी के अनुसार पिकअप (HP 10A 3236) चालक समेत तीन लोग अपने गांव जयालग से गाय लेकर जा रहे थे। इसी दौरान गंभरेश्वर शिव मंदिर के समीप पहुंचते ही गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी। हादसे में एक की मौत जबकि दो गंभीर घायल हुए है। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका उपचार जारी है।सूचना मिलते ही कंडाघाट पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया।