कंडाघाट थाना क्षेत्र के वाकनाघाट में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां चार मंजिला मकान से गिरने पर 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को व्यक्ति अपने मकान की तीसरी मंजिल के छज्जे में पलस्तर का काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक वह गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे तुरंत उपचार के लिए सीएच कंडाघाट लाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान सदानन्द पुत्र (62) परमानंद के रूप में हुई है, जो कंडाघाट के वाकनाघाट गांव का निवासी था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए हैं। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस घटना को लेकर धारा 194 बीएनएस एस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।