वीरवार को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने की। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सबसे पहले शहीद स्मारक पर पहुंचकर कृतज्ञ प्रदेशवासियों की ओर से देश के लिए अपने सर्वस्व न्यौछावर करने वाले वीरों को श्रद्धासुमन अर्पित किए।उसके बाद कुलदीप सिंह पठानिया ठोडो मैदान में पहुँचे जहां उन्होंने ज़िला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर ध्वजारोहण किया इस दौरान उन्होंने परेड का निरीक्षण किया। सोलन में इस दौरान पुलिस, होमगार्ड , NCC , NSS और स्कूली बच्चों ने मार्चपास्ट किया।
इन दौरान मंच से कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन लोगों जिन जवानों ने अपने प्राण न्यौछावर किए है आज उन लोगो को याद करने और नमन करने का दिन है।