हिमाचल प्रदेश की सोलन पुलिस ने बीते कुछ माह में नशे के सौदागरों के खिलाफ जबरदस्त स्ट्राइक की है। इसी कड़ी में सोलन पुलिस की ड्रगडिस्पोजल कमेटी ने 50 किलो से अधिक मादक पदार्थ नष्ट किए। पुलिस लाईन में मादक पदार्थों को नष्ट किया गया। इनमें 6 किलो चरस, 42 किलो भुक्की, दो किलो गांजा व 10 ग्राम हेरोइन को नष्ट किया गया है।पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि विभिन्न थानों में 21 एनडीपीएस एक्ट में पकडे मादक पदार्थों को कानून के तहत नष्ट किया। उन्होंने बताया कि ड्रग डिस्पोजल कमेटी द्वारा 50 किलो से अधिक मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ जंग जारी रहेगी।