सोलन चौक बाजार स्थित नगर निगम की दुकानों को तोड़कर नए तौर पर बनाया जायेगा

Spread the love

सोलन के चौक बाजार पर नगर निगम की एक बिल्डिंग मौजूद है जो की काफी पुरानी हो चुकी है जिसे नगर निगम द्वारा आगे लोगों को किराए पर दी गई है जिसमें अब बैठना और रहना काफी खतरा भरा रहता है बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और बिल्डिंग में काफी सारी दरारें भी देखने को मिल रहा है और साथ ही में जगह-जगह से दीवारे उखड़ रही है जिस वजह से अब इसमें बैठने और रहने में खतरा बना हुआ है और लोगो के लिए भी कटरा बना हुआ है क्योंकि इस बिल्डिंग में काफी सारी दुकान है और वहां पर लोगों की आवाजाही चली रहती है

नगर निगम कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की टेक्निकल विंग ने बताया कि जो चौक बाजार पर स्थित बिल्डिंग है वह काफी पुरानी हो चुकी है 27 जुलाई को हुए जनरल हाउस में यहां निर्णय लिया गया है कि इस बिल्डिंग को तोड़कर नए सिरे से दोबारा बनाया जाएगा जिसमें हर प्रकार की सुविधा भी देखने को मिलेगी