सोलन के चौक बाजार पर नगर निगम की एक बिल्डिंग मौजूद है जो की काफी पुरानी हो चुकी है जिसे नगर निगम द्वारा आगे लोगों को किराए पर दी गई है जिसमें अब बैठना और रहना काफी खतरा भरा रहता है बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और बिल्डिंग में काफी सारी दरारें भी देखने को मिल रहा है और साथ ही में जगह-जगह से दीवारे उखड़ रही है जिस वजह से अब इसमें बैठने और रहने में खतरा बना हुआ है और लोगो के लिए भी कटरा बना हुआ है क्योंकि इस बिल्डिंग में काफी सारी दुकान है और वहां पर लोगों की आवाजाही चली रहती है
नगर निगम कमिश्नर एकता काप्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की टेक्निकल विंग ने बताया कि जो चौक बाजार पर स्थित बिल्डिंग है वह काफी पुरानी हो चुकी है 27 जुलाई को हुए जनरल हाउस में यहां निर्णय लिया गया है कि इस बिल्डिंग को तोड़कर नए सिरे से दोबारा बनाया जाएगा जिसमें हर प्रकार की सुविधा भी देखने को मिलेगी