सोलन के निजी स्कूल का डायरेक्टर छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार

Spread the love

छेड़छाड़ से तंग आकर 11वीं की छात्रा ने छोड़ी पढ़ाई | GHAZIABAD | NYOOOZ  HINDI

सोलन में गुरु व शिष्य के पवित्र रिश्ते को शर्मसार करने वाली कथित घटना सामने आई है। यहां सीबीएसई बोर्ड के एक निजी स्कूल के डायरेक्टर पर हॉस्टल में रह रही नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगाए गए हैं। मामले की शिकायत महिला पुलिस थाना सोलन में दर्ज की गई है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए स्कूल के डायरेक्टर को गिरफ्तार कर लिया है व मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

एएसपी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि छात्रा ने स्कूल के डायरेक्टर पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। नाबालिग ने शिकायत में बताया कि हॉस्टल व स्कूल में अकेला पाकर डायरेक्टर उसके साथ गलत हरकतें करता हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।