सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी पवनेश कुमार ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। शुक्रवार को राजभवन शिमला में आयोजित एक सादे लेकिन गरिमापूर्ण समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।
शपथ ग्रहण समारोह के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए पवनेश कुमार ने कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं की निष्पक्षता और पारदर्शिता बनाए रखना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी, जिससे आयोग के प्रति युवाओं और बेरोजगारों का भरोसा और अधिक मजबूत हो।
पवनेश कुमार ने कहा कि लोक सेवा आयोग राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण अंग है और इसका दायित्व है कि योग्य एवं प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से हो। उन्होंने यह भी कहा कि वे आयोग के कार्यों में तकनीकी दक्षता और समयबद्धता लाने की दिशा में भी कार्य करेंगे ताकि प्रतियोगी परीक्षाएं समय पर और सटीक रूप से संपन्न हो सकें।