सीटू के बैनर तले सोलन में नारेबाजी कर कामगारों ने अपने हक के लिए किया प्रदर्शन, सरकार को दी चेतावनी

Spread the love

वीरवार को जिला मुख्यालय सोलन में चिल्ड्रन पार्क में सीटू के बैनर तले कामगारों ने अपने हक के लिए प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में कामगारों ने नारेबाजी कर रोष जाहिर किया।

इस दौरान सीटू के जिला सदस्य राकेश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार कामगारों के खिलाफ नियम बना उनका शोषण कर रही है। उन्होंने कहा कि कामगार चार श्रम कोड (लेबर कोड), नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (एनएमपी) को खत्म करने, सार्वजनिक उपक्रमों व सेवाओं के निजीकरण को बंद, सभी श्रमिकों के लिए न्यूनतम वेतन 26,000 रुपये प्रति माह लागू, अनुबंध, आउटसोर्स, ठेका, फिक्स टर्म, कैजुअल, अस्थायी, मल्टी टास्क, मल्टीपर्पज, सैहब सोसायटी श्रमिकों के लिए नौकरी की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कामगार असंगठित श्रमिकों के लिए सार्वभौमिक व्यापक सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित, ईपीएफ, ईपीएस और ईडीएलआई का बकाया न चुकाने वाले नियोक्ताओं पर दंडात्मक शुल्क कम करने वाली अधिसूचना को रद्द करने के लिए सड़कों पर हैं।