सिरमौर में चलती निजी बस पर गिरी चट्टान, बाल-बाल बचे यात्री

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों में बरसात के दौरान सफर रिस्की हो जाता है। ताजा घटनाक्रम में सिरमौर जनपद के संगड़ाह उपमंडल में एक निजी बस पर अचानक ही पहाड़ से चट्टान टूटकर गिर गई। गनीमत ये रही कि जानी नुकसान नहीं हुआ हैै। हादसे के वक्त बस में करीब 15 यात्री सफर कर रहे थे।अनिल कोच की ये निजी बस बड़ग से पुन्नरधार जा रही थी। हादसा, सुबह साढ़े 7 से 8 बजे के बीच कालथ मंदिर के समीप हुआ। चलती बस पर चट्टान गिरने से अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक एक महिला को मामूली चोटें आई हैं। चालक ने भी सूझबूझ दिखाई। हड़बडाहट में बस नीचे की तरफ भी लुढ़क सकती थी।बता दें कि इस बार मानसून की रफ्तार धीमी चल रही है, अन्यथा इस तरह के हादसों में इजाफा होने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। जानकारी के अनुसार बस पर चट्टान गिरने के बाद यात्रियों ने वैकल्पिक वाहनों में गंतव्यों की तरफ रुख किया।