साई संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़, सोलन में दिनांक 28 अक्टूबर 2025 को कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया गया। इस इंटरव्यू में जी.एन.एम. तृतीय वर्ष की कुल 31 छात्राओं ने भाग लिया।
सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी दक्षता और आत्मविश्वास का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन डॉ. संजय अग्रवाल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. सविता अग्रवाल ने छात्राओं को प्रोत्साहित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रिंसिपल मिस दिव्या वर्मा, तथा अन्य शिक्षकगण मिस मनीषा तनवर, मिस वैशाली शर्मा उपस्थित रहे और छात्राओं को प्रोत्साहन एवं समर्थन प्रदान किया।
संस्थान परिवार को गर्व है कि उसकी छात्राएँ चिकित्सा क्षेत्र में अपने करियर की ओर अग्रसर हैं। साई संजीवनी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ निरंतर ऐसे अवसर प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। यह कैंपस इंटरव्यू नरेन्द्र मोहन हॉस्पिटल, दिल्ली के लिए आयोजित किया गया, जो ऑनलाइन माध्यम से संपन्न हुआ। इस इंटरव्यू में सभी छात्राएँ उत्तीर्ण रहीं। सभी छात्राओं को उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर नरेंद्र मोहन अस्पताल में उच्च वेतन पर सफलतापूर्वक प्लेसमेंट प्राप्त हुआ, जो कॉलेज के लिए गर्व का विषय है।