साई संजीवनी इंस्टिट्यूट सोलन में 78 वां स्वतंत्रता समारोह मनाया

Spread the love

साई संजीवनी इंस्टिट्यूट ऑफ मैडिकल साइंसेज सोलन में 78 वां स्वतंत्रता समारोह मनाया जिसमें संस्था निदेशक संजय अग्रवाल ने शब्ट्रीय ध्वज “तिरंगा “फहराया । जिसमें नर्सिंग की 120 छात्राओं सहित उप प्रधानाचार्या कुमारी दिव्या, अध्यापिकाएँ, मनीषा तंवर, सुमन, इशिता, आस्था ,चेतना , पूजा नेगी तथा प्रशासनिक स्टाफ श्री विद्या सागर कमल ने अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा राष्ट्रीय ध्वज के अनावरण के साथ ही राष्ट्र गान गाया I

इस अवसर पर डॉ संजय अग्रवाल जी ने बताया की किस प्रकार शहीदों ने अपनी प्राणों की आहुति देकर देश को स्वतंत्रता दिलवाई थी। साथ ही यह भी बताया की हमारे राष्ट्र ध्वज को पहली बार ७ अगस्त १९०६(7 AUGUST 1906 )को पारसी बागान चौक (ग्रीन पार्क ) कोलकाता में फहराया गया था तथा अंत में सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गा कर समारोह का समापन किया I