सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंण्डल घुमारवीं नं0-1 सन्नी जगोता ने बताया कि 24 अप्रैल को 33/11 के.वी. विद्युत उप केन्द्र नसवाल में 9 एम.वी.ए. से 12.6 एम.वी.ए. कार्य के चलते 33 के.वी. कन्दरौर-नसवाल लाईन की विद्युत आपूर्ति प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक पूर्णतः बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि 33 के.वी. उप-मंण्डल के अधीन आने वाले 11 के.वी. फीडर घुमारवीं नं0-1,नं0-2 तथा नं0-3, गाहर-पघ्याण, कुठेड़ा, बरठीं, डंगार के साथ 33 के.वी. नसवाल-भराड़ी लाईन की विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है। आईटम नं0-2
प्रेस नोट-62 सहायक अभियन्ता विद्युत उप-मंण्डल-2 बिलासपुर ने बताया कि 25 अप्रैल को पेड़ों की कांट छांट हेतु बलोह, कुनाला, पुलिस लाईन, हाउसिंग बोर्ड, लेक व्यू कैफे, बैहल कन्डेला, सागर व्यू हाॅटेल तथा उसके साथ लगते स्थानों पर प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्हांेने आम जनता से सहयोग की अपील की है। शटडाऊन मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा।