सराहां में टेम्पो से देसी शराब बरामद, मामला दर्ज

Spread the love

पच्छाद पुलिस थाना ने सराहां क्षेत्र में गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी से 48 पेटी देसी शराब बरामद की है। पुलिस के अनुसार दूरभाष केंद्र सराहां के समीप टाटा टैम्पो की तलाशी के दौरान 48 पेटी (कुल 576 बोतलें) देसी शराब बरामद की।

पुलिस ने जब गाडी चालक से शराब का परमिट मांगा तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। इस पर पुलिस ने टाटा टैम्पो चालक कपिल देव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम व डाकघर कोलर तहसील पांवटा साहिब और अभय कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी गांव व डाकघर बनेठी तहसील के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।