सबूतों से छेड़छाड़ ,कोलकाता कांड की जांच में CBI के लिए क्या-क्या चुनौती

Spread the love

कोलकाता महिला डॉक्टर रेप-मर्डर केस की जांच के लिए सीबीआई टीम कोलकाता पहुंच गई है. पुलिस ने सीबीआई को दस्तावेज और सबूत सौंप दिए हैं. सीबीआई आज क्राइम सीन पर भी पहुंच सकती है. साथ ही साथ सीबीआई को कई सवालों के जवाब खोजने के लिए कई चुनौतियों से गुजरना पड़ सकता है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई बर्बरता से हर कोई सन्न है. डॉक्टर न्याय के लिए सड़कों पर हैं. यही नहीं, इस मामले को लेकर कोलकाता के आरजी कर अस्पताल के बाहर लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों का आरोप है कि बंगाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, पहले इसे सुसाइड बताया, लेकिन बाद में रेप और हत्या का मामला माना. इस बीच मामले की जांच कलकत्ता हाई कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी. केंद्रीय एजेंसी ने जांच को अपने हाथ में ले लिया है और आज से आगे की कार्रवाई करना शुरू कर देगी.सीबीआई की टीम कोलकाता पहुंच गई है. कलकत्ता हाई कोर्ट से आदेश मिलने के बाद बंगाल पुलिस ने आज सीबीआई को महिला डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की डायरी हैंडओवर कर दी. साथ ही साथ दूसरे रिकॉर्ड भी सीबीआई को ट्रांसफर कर दिए. वह डॉक्टर्स और फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स के साथ वारदात वाली जगह पर जाकर एक-एक सबूत जुटाएगी. इस दौरान उसे कई तरह चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.