शील्ली में स्थित हिमगिरि कल्याण आश्रम के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में सांसद सुरेश कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि की शिरकत
शील्ली में स्थित हिमगिरी कल्याण आश्रम के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में रविवार को बतौर मुख्य अतिथि शिमला लोकसभा क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप ने शिरकत की इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में जो बनवासी आदिवासी पिछड़ा वर्ग के जो लोग हैं उन्हें मुख्य धारा से जोड़ने के लिए जो प्रयास हिमगिरी कल्याण आश्रम द्वारा किया जा रहे हैं वह सराहनीय है उत्कृष्ट है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से कल्याण आश्रम में सुविधा यहां पर दी जा रही है लोगों के सहयोग से वो उत्कृष्ट है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में अवैध मस्जिदों का निर्माण हो रहा है जो कि प्रदेश सरकार की लापरवाही को दिखाती है। उन्होंने कहा कि यदि प्रदेश सरकार इसको लेकर एक्शन ले तो उसे रोका जा सकता है।
उन्होंने कहा कि आज अवैध मस्जिदों के खिलाफ हिंदू संगठन एक हो रहे हैं लेकिन सरकार इसकी ओर ध्यान नहीं दे रही है और इस तरह से अवैध मस्जिदों का निर्माण होना प्रदेश हित में नहीं है उन्होंने कहा कि सरकार को इसकी ओर सख्त कदम उठाने की जरूरत है।