शिमला के नारकंडा के पास खाई में गिरी टेंपो ट्रैवलर, 32 लोग घायल, 17 आईजीएमसी रेफर

Spread the love

शिमला जिले के कुमारसैन क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रैवलर के पलटने से 32 लोग घायल हो गए। इनमें से 17 गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया है।

नारकंडा के पास शनिवार रात एक टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गई। हादसे में 32 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 17 को आईजीएमसी रेफर कर दिया है । अन्य का उपचार कुमारसैन अस्पताल में चल रहा है।। घायलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। ट्रैवलर में सवार लोग रिकांगपिओ से नेपाल जा रहे थे। कुमारसैन थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रैवलर चालक राजकुमार मामला दर्ज किया गया। बीएमओ कुमारसेन अंकुश ठाकुर ने बताया कि कुल 32 घायल अस्पताल लाया गया था।