चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। यहां चावल से भरा एक ट्रक सड़क पर पलटने से फोरलेन बंद हो गया। जानकारी के अनुसार ट्रक नारायणगढ़ से फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के चावल लेकर जा रहा था। इसी दौरान सोलन से कुछ दूरी पर आगे चल रहे टेंपो ट्रैवलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकराता हुआ सड़क पर ही पलट गया। ट्रक में लोड चावल की बोरियां फोरलेन की दूसरी लाइन पर बिखर गई। घटना के बाद से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया। गनीमत यह रही कि हादसे में किसी भी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।