शिमला : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, चालक की मौत, एक घायल…..

Spread the love

राजधानी शिमला के ढली थाना अंतर्गत मशोबरा के पास एक कार के गहरी खाई में गिरने से चालक की मौके पर मौत हो गई। एक अन्य गम्भीर रूप से घायल है। हादसा सोमवार देर शाम को हुआ है। कार में सवार दो लोग मशोबरा से बलदेया की तर्ज की ओर जा रहे थे कि कार (HP02A -1703) सड़क से फिसलकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई

इस दुर्घटना के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों व्यक्तियों को मृत व घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त बलदेया निवासी धर्मवीर (28) पुत्र लक्ष्मण सिंह के रूप में हुई है। धर्मवीर कार का चालक बताया जा रहा है। घायल की पहचान सूरज कुमार के तौर पर हुई है और वह आईजीएमसी में उपचाराधीन है। 

डीएसपी हेडक्वार्टर कमल किशोर वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। इस हादसे को लेकर मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।