विधायक की जासूसी के आरोपों की जांच गृह विभाग ने पीएचक्यू को साैंपी

Spread the love

विधायक राम कुमार की ओर से एसपी बद्दी इल्मा अफरोज पर लगाए जासूसी के आरोपों की जांच गृह विभाग ने पुलिस मुख्यालय को सौंपी है। विशेषाधिकार हनन नोटिस पर विधानसभा सचिवालय को जवाब देने से पहले गृह विभाग ने डीजीपी से जांच रिपोर्ट मांगी है।  दून से कांग्रेस विधायक राम कुमार ने एसपी इल्मा अफरोज पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है और कहा कि यह एक विधायक के विशेषाधिकार का हनन का मामला है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से कार्रवाई की मांग की है। विधानसभा सचिवालय ने इसी पर गृह विभाग से जवाब मांगा है।अब गृह विभाग ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक से जांच रिपोर्ट भेजने को कहा है, जिससे समय रहते विधानसभा सचिवालय को इसी को आधार बनाकर जवाब दिया जा सके। अब पुलिस मुख्यालय इस प्रकरण की छानबीन कर रहा है। विधायक के आरोपों पर इल्मा से भी उनका पक्ष जान रहा है। डीजीपी की ओर से पड़ताल के बाद रिपोर्ट गृह विभाग को भेजी जाएगी।  अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह ओंकार शर्मा ने बताया कि विशेषाधिकार हनन नोटिस का जवाब देने के लिए डीजीपी को मामले की छानबीन करने को कहा है। रिपोर्ट के मिलने के बाद इस संबंध में विधानसभा सचिवालय को उत्तर दे दिया जाएगा।

अफरोज अवकाश पर, तीन बार बढ़ा चुकी हैं छुट्टी
कुछ महीनों से दून के विधायक और हाल ही में मुख्य संसदीय सचिव के पद से हटे राम कुमार व पुलिस अधीक्षक इल्मा अफरोज के बीच टकराव की स्थिति बनी है। इसी टकराहट के बीच एसपी अफरोज अवकाश पर चल रही हैं। वह तीन बार अवकाश की अवधि बढ़ा चुकी हैं।