विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले में CM ने दिए सख्त कार्रवाई के आदेश….

Spread the love

सीएम जयराम ठाकुर ने धर्मशाला स्थित विधानसभा परिसर में खालिस्तानी झंडे लगाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मंडी में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल जैसे शांतिप्रिय राज्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम देने वालों का दौर ज्यादा लंबा नहीं चलने वाला है। 

सीएम ने बताया कि उन्होंने कांगड़ा जिला पुलिस को  इस मामले पर त्वरित कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं और इस घटना को अंजाम देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इन लोगों के खिलाफ पुलिस को सख्त कार्रवाई करने को भी कह दिया गया है। इस घटना के पीछे किसका हाथ और किस मंशा के साथ इसे अंजाम दिया गया है, उसपर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा।

उन्होंने कहा कि समय आने पर सभी को इस बात का पता चल जाएगा। पुलिस ने इसमें मामला दर्ज कर लिया है और विधानसभा परिसर के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस को मामले पर जल्द कार्रवाई के आदेश भी दे दिए गए हैं। हिमाचल एक शांतिप्रिय राज्य हैं और यहां के लोग हर मामले पर शांति बनाए रखते हैं।