विधानसभा उपाध्यक्ष 18 मई को जुंगरा और खजुआ के लोगों की सुनेंगे समस्याएं

Spread the love

चंबा- विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज 18 मई को ग्राम पंचायत जुंगरा और खजुआ के लोगों से मिलेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे।
विभागीय प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ हंसराज के निरंतरता में जारी प्रवास कार्यक्रम के अनुसार वे 19 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रैला और कल्हेल में बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समितियों से संवाद करेंगे। 20 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला देवीकोठी, बैरागढ़ व बौंदेडी और 21 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हिमगिरी और थल्ली में बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समितियों से भी संवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि 22 मई को विधानसभा उपाध्यक्ष रानीकोट और  डींड  (साच- पास) का दौरा करेंगे। जबकि 23 मई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनवाल, झज्जाकोठी व सेईकोठी में बच्चों के अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन समितियों से संवाद करेंगे।