सुजानपुर थाना के अंतर्गत आने वाली पंचायत बनाल के समीप देहरिया नामक स्थान पर दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां विद्युत तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत जबकि दूसरा साथी गंभीर घायल हुआ है।
जानकारी के अनुसार सुजानपुर थाना प्रभारी मस्तराम नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रातः क़रीब 9:30 बजे दूरभाष के माध्यम से सूचना मिली कि पंचायत बनाल के साथ लगते एरिया देहरिया में विद्युत तारों की चपेट में आने से दो युवक घायल हुए है, जिसमें एक युवक विजय कुमार (35) की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा अन्य साथी हर्ष ठाकुर (20) गंभीर रूप से घायल हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल युवक का उपचार मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में जारी है। बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि विद्युत विभाग के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है।