
जिला कुल्लू में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. वहीं, जिले के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है. मंगलवार देर रात को पर्यटन नगरी मनाली के नेहरू कुंड में हुए भूस्खलन से मनाली लेह मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है. यहां पर पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण सड़क पर बड़ी-बड़ी चट्टाने आ गिरी, जिसके चलते यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई और दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई.
![]()
सड़क अभी भी बहाल नहीं हो पाई है. रात से ही यहां पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं. वहीं छोटे वाहनों को बुरूआ होकर पलचान भेजा जा रहा है और बीआरओ के कर्मचारी सड़क बहाली के कार्य में जुट हुए हैं. बता दें किमनाली के नेहरू कुंड में रात नौ बजे भूस्खलन हुआ, जिससे मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है. लेह से आ रहे बड़े वाहन पलचान में रुके हुए हैं, जबकि मनाली से जा रहे बड़े वाहन बाहंग में रोके गए हैं. भूस्खलन के चलते यहां पर रात से ही कई वाहन फंसे हुए है, जिससे लोगों को खासी परेशनी हो रही है.
![]()