लायनेस क्लब सोलन ने मिडिल स्कूल शामती में स्वास्थ्य जांच शिविर का किया आयोजन

Spread the love

लायनेस क्लब सोलन ने मिडिल स्कूल शामती में स्वास्थ्य जांच शिविर एवं विजय दिवस का आयोजन किया। चार डॉक्टरों ने किया स्वास्थ्य परीक्षण और दंत परीक्षण डॉ.नीतू हांडा ने किया डॉ अदित प्लाटिया डॉ श्रुति डॉ शिवांगी क्लब ने सभी विद्यार्थियों को टूथ ब्रश और पेस्ट दिया प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नारा लेखन, एकल गीत और समूह गीत भी आयोजित किए गए और पुरस्कृत छात्रों को

पुरस्कार दिए गए लायनेस क्लब की अध्यक्ष बिंदू प्लाटिया सचिव रजनी महाजन ट्रेजर इश्तार शर्मा पीडीपी लायनेस आभा महाजन पीडीपी सोनिया जयसवाल अंजू बंसल, गुरिंदर जी और ली करमजीत जी
भी वहां मौजूद थे