23 से 25 जून के मध्य होने वाले राज्य स्तरीय शूलिनी मेले के लेकर स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनी राम शांडिल ने सोलन में अधिकारियों की बैठक ली जिसमें सोलन के शूलीनी मेले को हर वर्ष की भांति किस तरह से सफल बनाया जा सकता है इन सब बातों पर चर्चा की गई। आज हुई बैठक में सभी अधिकारियों के द्वारा मंत्री के समक्ष तरह – तरह के सुझाव रखे जिसमें मां शूलिनी की डोली के दर्शन लोगो बिना किसी परेशानी के कर सकें तथा मेले के दौरान जेब कतरो और चोरों पर नज़र बनाएं रखने के लिए 360 डिग्री सीसीटीवी कैमरे का इस्तेमाल हो और मेले में लगने वाले झूलो के रेट उचित हो तथा इस दौरान होने वाली सभी सांस्कृतिक गतिविधियां और खेल प्रतियोगिता में क्या नया किया जा सकता है इन सब चीजों पर भी विचार किया गया।
राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को लेकर हुई बैठक को लेकर धनी राम शांडिल ने बताया कि इस बार सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा इस मेले में विशेष महिलाओं के लिए रस्सा रस्सी की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और हिमाचली कलाकारों को भी प्राथमिकता दी जाएगी । उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय शूलिनी मेले को इस बार अंतरराष्ट्रीय मेले का दर्जा भी दिलाए जाने को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह चली आ रही परंपरा के मुताबिक इस बार भी मेले का शुभारंभ पहले दिन मुख्यमंत्री के हाथों से ही किया जाएगा।