राजिन्द्र गर्ग हिमाचल दिवस पर करेंगे ध्वजारोहण…

Spread the love

जिला स्तरीय हिमाचल दिवस 15 अप्रैल, 2022 मुख्यमंत्री आदर्श राजकीय वरिष्ठ वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) बिलासपुर के खेल मैदान में आयोजित किया जाएगा। हिमाचल दिवस समारोह खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त तोरूल रवीश ने हिमाचल दिवस के आयोजन को लेकर किए जाने प्रबंधों के बारे में अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समारोह के लिए पूर्व निर्धारित उत्तरदायित्वों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करने  निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम शहीद स्मारक चंगर में माल्यार्पण करेंगे तदोपरांत समारोह स्थल पर ध्वजारोहण करने के उपरान्त पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी नेवल प्लाटूनों द्वारा प्रस्तुत भव्य मार्च पास्ट की सलामी लेंगे तथा जिलावासियों को सम्बोधित करेंगे।
इस अवसर पर एसडीएम सदर सुभाष गौतम, सहायक आयुक्त योगराज धीमान, पुलिस उप अधीक्षक सदर राजकुमार, जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियन्ता राकेश कुमार वैद्य, उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कुलभूषण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।  सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।