योगदा सत्संग सोसायटी ने भेंट किए डाॅक्सीसाईक्लीन के 30 हजार कैप्सूल

Spread the love

योगदा सत्संग सोसायटी आॅफ इंडिया की तत्वावधान में योगदा सत्संग सोसायटी ध्यान मंडली सोलन द्वारा आज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में कोविड-19 संक्रमित रोगियों के लिए डाॅक्सीसाईक्लीन दवा के 30 हजार कैप्सूल भेंट किए गए।


क्षेत्रीय अस्पताल की ओर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने यह दवा प्राप्त की।
योगदा सत्संग सोसायटी ध्यान मंडली सोलन के प्रधान टी.एन. वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि योगदा सत्संग सोसायटी देशभर में कोविड-19 पीड़ितों की सहायता के लिए अनेक प्रयास कर रही है। सोसायटी भविष्य में भी पीड़ित मानवता की सेवा के लिए सहायता कार्य निरंतर जारी रखेगी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मुक्ता रस्तोगी ने इस पुनीत कार्य के लिए योगदा सत्संग सोसायटी आॅफ इंडिया का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सोसायटी के माध्यम से प्राप्त दवा लगभग 400 रोगियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगी।
इस अवसर पर योगदा सत्संग सोसायटी आॅफ इंडिया के सदस्य दीपक आनन्द, अन्य कार्यकारी सदस्य, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के डाॅ. वीके गोयल, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।