मयूर फिजियोथैरेपी सेंटर सोलन मे रीड़ की हड्डी एवं गठिया के कैंप का आयोजन

Spread the love

स्पाइन एंड ऑथराइज्ड कैंप मयूर फिजियोथैरेपी सेंटर ऑफ एडवांस्ड फिजियोथैरेपी सोलन द्वारा खुशी सेंटर सोलन मे रीड़ की हड्डी एवं गठिया के कैंप का आयोजन किया गया।

कैंप मे  मरोजों के गठिया और रीड़ की हड्डी की चांच की गयी। और फिजियोथैरेपी की जानकारी दी गयी । डॉक्टर मुयर शर्मा ने बताया की हड्डी की तकलीफ मे बहुत आराम मिलता है।मयूर फिजियोथैरेपी सेंटर मे ऑर्थो एवं न्यूरो फिजियोथेरेपी की सुविधा उपलब्ध है और सफल इलाज़ किया जाता है ।