मणिकरण में दो मकान जलकर राख, रात में लगी थी आ..ग

Spread the love

धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकरण में दो मकान जलकर राख हो गए हैं। यह घटना शनिवार देर रात की है। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और उसके बाद दमकल विभाग के कर्मियों ने भी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक मकान में भड़की आग ने दो परिवारों की गृहस्थी जलाकर राख कर दी। जानकारी के अनुसार, यह मकान चुन्नीलाल और भागचंद के थे। ऐसे में दोनों के परिवार अब बेघर हो गए हैं। समाजसेवी शेरा नेगी ने बताया कि आग की घटना पर रात करीब 1:00 बजे काबू पाया गया।