मंडी में ट्राले से टकराई निजी स्कूल बस, चालक सहित 20 बच्चे घा#यल

Spread the love

 मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में मंडी-पठानकोट हाईवे पर मंगलवार सुबह एक ट्राला व निजी स्कूल बस की आपस में टक्कर हो गई। हा#दसे के दौरान बस चालक सहित करीब 20 स्कूली बच्चों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें इलाज हेतु सिविल अस्पताल जोगिंद्रनगर में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर जोगिंद्रनगर से मंडी की ओर जा रही थी कि इसी दाैरान जोगिंद्रनगर के अप्रोच रोड पर उसकी सामने से आ रहे ट्राले से टक्कर हो गई। वहीं टक्कर के बाद ट्राला सड़क से नीचे उतर गया। उधर, हादसे के बाद मंडी-पठानकोट हाईवे पर लंबा जाम लग गया है। डीएसपी पधर दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। घा#यल बच्चों व बस चालक का जोगिंद्रनगर अस्पताल में प्राथमिक उपचार जारी है। हा#दसे के क्या कारण रहे, फिलहाल इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।