चौहार घाटी की लपास पंचायत के सबसे ऊंचे गांव रुलंग में देर रात एक सलेटपोश मकान आग की भेंट चढ़ गया। इस अग्निकांड में करीब 10 लाख का नुकसान हुआ है। जानकारी के मुताबिक बीती रात करीब तीन बजे के करीब नागराम के सलेटपोश मकान में अचानक आग भड़क गई। आग लगने का पता चलते ही ग्रामीण आग बुझाने में जुटे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक यह मकान पूरी तरह जलकर राख हो चुका था। ग्रामीणों ने आग बुझाकर गांव के करीब 120 घरों को आग की चपेट में आने से बचा लिया। बताया जा रहा है कि जिस समय घर में आग लगी उस समय घर में आजाद, उसकी पत्नी बिमला सहित दो बच्चे सोए हुए थे, जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। पुलिस के अलावा कानूनगो हरी सिंह व पटवारी संतोष भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का आंकलन किया। तहसीलदार पूर्णचंद ने कहा कि पटवारी की रिपोर्ट के अनुसार इस अग्निकांड में 9 लाख 15 हजार 600 रुपए का नुकसान आंका गया है। पीडि़त परिवार को दूसरे मकान में शिफ्ट कर दिया गया है। एसडीएम सुरजीत सिंह ने कहा कि पीडि़त परिवार को 10 हजार की फौरी राहत राशि के अलावा कंबल, तिरपाल आदि दिए गए हैं।