मंडलीय प्रबंधक, हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर अवतार सिंह कंवर ने जानकारी दी है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर मंण्डल के अधीनस्थ हमीरपुर, बिलासपुर, देहरा, ऊना व नालागढ़ क्षेत्रों में चालक पद के लिए जिन आवेदकों ने आवेदन किया था उन्हें काॅल लैटर जारी कर दिए गए हैं। यदि किसी आवेदक को काॅल लैटर किसी कारणवश नहीं मिला है या देरी से मिला है तथा ड्राईविंग टेस्ट देने से वंचित रह गए हैं उन्हें एक अवसर पुनः प्रदान करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए 01 अप्रैल व 2 अप्रैल,2022 को ड्राईविंग टेस्ट निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे आवेदक उपरोक्त तिथियों को क्षेत्रीय कर्मशाला बिलासपुर में प्रातः 9 बजे प्रारम्भिक ड्राईविंग टेस्ट हेतु मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित हो सकते हैं, उसके उपरांत कोई भी अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा।