भोरंज उपमंडल के भुक्कड़ गांव में भारी बारिश के कारण एक रिहायशी मकान जमींदोज हो गया है। इससे पीड़ित परिवार को लाखों रूपए का नुकसान हुआ है। क्षेत्र में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ने अब नुकसान पहुंचाना शुरू कर दिया है। भुक्कड़ गांव के पृथी चंद पुत्र ज्यूणू राम ने बताया कि घर के सभी सदस्य घर से बाहर कार्य कर रहे थे और एक बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान अचानक मकान की दीवारें गिरना शुरू हो गई। देखते ही देखते सारा मकान जमींदोज हो गया। इससे घर से अंदर रखा सारा सामान दब कर नष्ट हो गया है। पृथी चंद गरीब परिवार से संबंध रखता है, घर के गिरने से वह सदमे में हैं। हालांकि रिहायशी मकान के गिरने की सूचना मिलते ही पंचायत प्रधान किशोर चंद ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और हल्का पटवारी को नुकसान की रिपोर्ट बनाने को कहा। उधर, पीड़ित परिवार को अभी तक प्रशासन की ओर से कोई भी मदद नहीं मिली है। पीड़ित परिवार के सदस्यों ने भोरंज विधायक सुरेश कुमार व जिलाधीश हमीरपुर अमरजीत सिंह व भोरंज एसडीएम संजय स्वरूप से आर्थिक मदद करने की मांग की है।