21 अक्तूबर को भाजपा की रीना कश्यप व कांग्रेस प्रत्याशी दयाल प्यारी प्रातः 11 बजे रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम कार्यालय सराहां पहुंचकर अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान भीड़ जुटाने के लिए भी होड़ रहेगी। भाजपा ने 5 हजार कार्यकर्ताओं के नामांकन में शामिल होने की तैयारी की है तो इतने ही कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस भी नामांकन दाखिल करेगी। तो वह्नी माकपा के आशीष कुमार व् राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के सुशील भृगु भी नामांकन करेंगे।


