उपमंडल की उपतहसील हरिपुरधार में बीती रात एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। जहां बोलेरो केम्पर के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार हरिपुरधार नाहन मार्ग पर करीब डेढ़ किलोमीटर दूर एक बोलेरो कैंपर (HP 79- 9488) अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, जिसमे सवार कमल ठाकुर (35) पुत्र कुम्भीया राम गांव खड़ाह निवासी की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक हरिपुरधार में करियाना की दुकान करता था। वहीं सुचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौप दिया है।