हिοप्र शिक्षा बोर्ड धर्मशाला द्वारा 10+2 कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित किया गया था जिसमे रा0 कन्या व० मा० पा० सोलन की तीन छात्राओं ने इन परिक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जो कि निम्न प्रकार से हैं।
आयुषी शर्मा रो०न० 2444355020 पुत्री विजय कान्त (Arts) ने 500 में 477 अंक लेकर (95.41.) प्रथम स्थान प्राप्त किया
वंशिका हब्वी शे०न 902444 355 16 पुत्री कैलाश ने (कला संकाय) 500 में से 473 अंक लेकर (94.69.) द्वितीय स्थान प्राप्त अवन्तिका शे०न० 2444355122 पुत्री टेक चन्द ने (वाणिज्य) 500 में से 469 अंक लेकर (93.8%) नृतीय स्थान प्राप्त किया यह जानकारी पाठशाला की प्रधानाचार्या श्रीमती लक्ष्मी श्याम ने दी। प्रधानाचार्या महोदया ने अच्छे प्रदर्शन करने के लिए सभी बच्चों, अध्यापको तथा माता-पिता को बधाई दी तथा यह भी बताया कि इस पाठशाला की छात्रा आयुषी शर्मा पुत्री विजय कान्त जिसने 500 में 477 अंक प्राप्त किए है। केवल 1 अंक से पिछड़ गई, अन्यथा बोर्ड की और सूचि में इसका नाम दर्ज होता ।
गौरतलब रहे कि यह 10+2 कक्षा की परिक्षाएँ 28 मार्च 2024 को ही सम्पन्न हुई थी।