बिलासपुर: बारिश से जमींदोज हुआ स्लेटपोश मकान, मलबे में दबने से महिला की मौत…..

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में बरसात कहर बनकर बरपा रही है. कुछ दिनों से बीते रोज कुल्लू जिला के मणिकरण घाटी में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिल रही, तो वहीं अब बिलासपुर जिला के गलौड गांव में बारिश से भारी नुकसान हुआ है. यहां देर रात हो रही बारिश से तबाही का मंजर देखने को मिला.

       

जिसमें बलदेव कुमार सुपुत्र सोहन लाल गांव डाकघर शिकरोहा तहसील सदर के 2 कमरों के दो मंजिला स्लेटपोश मकान की देर रात करीब 11 बजे एक दीवार और छत गिर गई. जिसमें एक महिला दब गई जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में सिविल अस्पताल गसौड ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना से मकान का करीब 1 लाख का नुकसान हुआ है.