बिरोजा फैक्ट्री के समीप बोलेरो गाड़ी से 6.2 ग्राम चिट्टा बरामद, तीन गिरफ्तार

Spread the love

सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने बिरोजा फैक्ट्री के समीप एक महिंद्रा बोलेरो नियो (HP 18C-7766) से 6.2 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पूर्ण चंद (26) पुत्र सुरेश पाल, निवासी गांव बड़ोंन तहसील ददाहू, वीरेंद्र (37) पुत्र मोहन सिंह, निवासी घालजा तहसील ददाहू, नवीन पंवार (26) पुत्र तोता राम, निवासी गांव बड़ोंन, तहसील ददाहू, जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21 और 29 के तहत थाना सदर में एफआईआर दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है कि आरोपियों का नशा तस्करी से कोई बड़ा कनेक्शन तो नहीं है। गौरतलब है कि बीते 8 फरवरी को भी कांशीवाला में सब्जी मंडी के समीप तीन युवकों से 15.06 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था।

वहीं, प्रशासन ने नशे के खिलाफ आम जनता से अपील की है कि वे नशा मुक्त समाज बनाने में सहयोग करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।