मध्य प्रदेश के रीवा में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान बनने के विवाद में दो छोटे भाइयों ने अपने बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला. मध्य प्रदेश के रीवा में पक्का मकान बनने से एक शख्स के उसके दो छोटे भाई ही दुश्मन बन गए. प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत मकान बनने के विवाद में दो लोगों ने बड़े भाई को पीट-पीट कर मार डाला. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामला गढ़ थाना इलाके में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान स्वीकृत हुआ तो मुन्नीलाल साकेत की खुशी का ठिकाना ना रहा. लेकिन क्या पता था कि यही खुशी उसकी मौत की वजह बन जाएगी, मुनीलाल के नाम आवास स्वीकृत होना सगे छोटे भाई गोविंद और दशरथ को नागवार गुजरा, तीनों भाइयों के बीच अक्सर झगडे होने लगे। मामला तहसील कोर्ट तक पहुंच गया। लेकिन विवाद थमने के बजाय और तूल पकड़ता चला गया, 3 अप्रैल को आवास निर्माण को लेकर तीनों भाइयों में जमकर विवाद हुआ और दो छोटे भाइयो ने मिलकर बड़े भाई की जमकर पिटाई कर दी. लाठी-डंडों से पिटाई के वजह से मुन्नीलाल को गंभीर चोटें आई और उसके सीने और हाथ की हड्डियां फैक्चर हो गई। घटना के बाद मुन्नीलाल को उसके परिजानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगेव में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार देकर दिल्या कर दिया गया लेकिन मुन्नीलाल की हालत नाजुक थी। इसके बाद परिजनों ने उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया लेकिन यहा भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो इलाज के लिए प्रयागराज लेकर भागे।