सोलन जिला पुलिस लोगों के जान-माल की सुरक्षा हेतू प्रतिबद्ध है । इसी क्रम में 13 अप्रैल को श्री राज आनन्द हाल मालिक Puma Showroom जाबली डा0 जाबली तह0 कसौली जिला सोलन हि0प्र0 ने थाना धर्मपुर में शिकायत दर्ज करवाई कि यह जाबली में PUMA और अन्य ब्रांन्ड का शोरुम चलाते है। लगभग डेढ़ महीना पहले इन्होनें अपने शोरुम में तुषार व साहिल नामक दो लड़कों को हैल्पर रखा था । 10 अप्रैल को जब तुषार व साहिल शोरूम बंद करके अपने-2 घर जा रहे थे तो तुषार का बैग सामान से भरा था, जिस पर इनके मैनेजर रजत ने तुषार के बैग को चैक किया तो उसमें शोरूम के अन्दर से चुराया गया सामान कपड़े, जुते व जुराबें आदि ब्रामद हुई, जिसे ये लोग चोरी करके ले जा रहे थे । इसके उपरान्त जब इन्होनें अपने स्टॉक को चैक किया तो इनके शोरुम से लगभग 95,000/- रू0 के कपड़े/सामान चोरी होने पाये । जिस पर दिनांक 13 अप्रैल को थाना धर्मपुर में चोरी की धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया था । इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान 16 अप्रैल को थाना धर्मपुर की टीम द्वारा वारदात में संलिप्त आरोपी *तुषार पुत्र श्री मदन लाल निवासी गाँव मनझोल, डा0 नयागाँव, तहसील कसौली जिला सोलन, हि0प्र0 उम्र 20 साल* को गिरफ्तार किया गया था जिसे माननीय अदालत में पेश किया गया था । आरोपी पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है । इस आरोपी से चोरी शुद्धा सामान, जिसकी कीमत करीब 95,000/-रू0 है, ब्रामद कर लिया गया है । आरोपी के पहले के अपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है । अभियोग का अन्वेषण जारी है ।