
जिला कुल्लू के भुंतर-मणिकर्ण मार्ग पर वीरवार को एक बाइक अनियंत्रित होकर पार्वती नदी में जा गिरी। बाइक पर एक महिला और एक युवक सवार थे। गहरा पानी होने के चलते दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया। वही , देर शाम जिला मंडी के पनारसा में स्थित ब्यास नदी से बाइक सवार का शव बरामद हो गया है तो वहीं हादसे में लापता महिला का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
इतना ही नहीं पुलिस को हादसे वाली जगह पर दो हेलमेट तथा एक बैग भी मिला है जिसमें महिला की जैकेट मिली है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कुल्लू अस्पताल रखवा दिया है। मृतक की पहचान चेतन बग्गा के रूप में हुई है। जांच के दौरान बाइक के मालिक बलवीर सिंह निवासी मनाली से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक चेतन बग्गा पुत्र रविंद्र कुमार निवासी मोहन गार्डन, उत्तम नगर पश्चिमी दिल्ली ने उससे किराये पर ली थी, जिसे लेकर वह मणिकर्ण की तरफ गया था।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि चेतन बग्गा का शव पनारसा के पास ब्यास नदी से बरामद हुआ है। उसकी पहचान उसके दोस्त रमन कुमार ने की है। आशंका है कि उसके साथ कोई महिला भी घूमने आई थी, लेकिन अभी तक महिला के बारे में कोई भी जानकारी हासिल नहीं हुई है।


