पाइनग्रोव स्कूल सूबाथू ने मनाया वार्षिक समारोह

Spread the love

  

पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू में विद्यालय का वार्षिक उत्सव 19 अक्तूबर 2022 को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर एक साथ मार्च करते हुए 110 विद्यार्थियों द्वारा परेड़ 40 छात्र व छात्राओं द्वारा जिम्नास्टिक 41 विद्यार्थियों द्वारा ब्रास बैड, भारतीय शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत तथा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सराहनीय आयोजन किया गया। छात्र व छात्राओं द्वारा बनाई, कढ़ाई और सिलाई एवं हस्त-शिल्प कला की प्रदर्शनी देखते ही बनती थी। छात्र-छात्राओं ने विद्यालय ध्वज के साथ स्कूल बैंड पर ‘स्वागतम’ सारे “जहाँ से अच्छा” “विजय भारत” और “हम होंगे कामयाब” की धुनों पर उत्साह व जोश के साथ परेड की। भारतीय वेशभूषा में 57 विद्यार्थियों ने अलग-अलग समूह में नृत्य किया।

शोंग पालजोर भूटिया के नेतृत्व में ब्रास बैंड की धुन पर ड्रिल करते हुए विद्यार्थियों ने बेस ड्रम, साइड ड्रम, 295 की धुन और अंग्रेजी धुन कंफील्डराव की प्रस्तुति पर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया। स्कूल के छात्रों ने एक लघु नाटिका शहीदेआजम प्रस्तुत की जिसमें बताया गया की संसार में लोकप्रियता पाने के लिए कुछ दिखाना जरुरी है चाहते तो सभी हैं किंतु कोई विरला ही उन ऊँचाइयों तक पहुँच पाता है। अधिकत्तर लोग सांसारिक सुखों के कारण अपने लक्ष्य से भटक जाते हैं लेकिन ‘शहीद भगत सिंह’ उन विरलों में से एक था। आज के युवा वर्ग में निम्न वर्ग से बहुत सी भावनात्मक अपेक्षाओं के कारण उनमें मन में निराशा, अकेलेपन की भावना है जो आज के परिवेश में स्वाभाविक है। बस ज़रूरत है तो एक दृढ़ इच्छाशक्ति एवं किसी अपने के साथ की। वहीँ स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की गत वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया गया है कि विद्यालय प्रतिवर्ष उन्नति की ओर अग्रसर है। प्रणव शर्मा, शरण्या ठाकुर, विदूषी, कर्णवीर सिंह, इर्तिका परवेज, तान्शु गर्ग और निखार सुनेजा द्वारा विद्यालय की रिपोर्ट पढ़ी गई। वार्षिक रिपोर्ट में विद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन तथा शिक्षा व खेलों में सर्वोतम प्रदर्शन का वर्णन किया गया।