पाइनग्रोव स्कूल का वार्षिक उत्सव 2022

Spread the love

पाइनग्रोव स्कूल दिनांक 19,20 व् 21 अक्तूबर को 31वाँ वार्षिक उत्सव मना रहा है। वार्षिक उत्सव पाइनग्रोव  स्कूल सुबाथू में 19 अक्तूबर और धर्मपुर में 20 व् 21 अक्तूबर को मनाया जाएगा। पाइनग्रोव स्कूल, सूबाथू में 19 अक्तूबर को प्रातःकालीन समारोह विद्यालय के सभागार ‘द गुलाब ऑडीटोरियम में मनाया जाएगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि मिस्टर ओंकार चंद शर्मा आई ए एस जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व तकनीकी शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग के प्रमुख सचिव है।इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा परेड, जिम्नास्टिक, बरस बैंड, भारतीय शास्तीय संगीत, अर्धनारीश्वर नृत्य, लघुनाटिका शहीदेआजम, हस्त शिल्प कला की प्रदर्शनी, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। पाइनग्रोव  स्कूल धर्मपुर में दिनांक 20 अक्तूबर को प्रातःकालीन समारोह विद्यालय के सभागार ‘द क्लोजियम में मनाया जाएगा। इसमें मुख्यतः कक्षा आठ तक के विद्यार्थी भाग लेंगे। प्रातःकालीन समारोह में मिस्टर भरत खेड़ा, आई ए एस जो कि हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण विभाग,सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान गृह सचिव हैं, मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करके हम सभी को अनुगृहित करेंगे।

20 अक्तूबर को प्रातःकालीन रंगमंचीय कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा सिम्फनी ओर्केस्ट्रा, एवरेस्ट बेस केम्प एक्सपिडिशन, स्कूल वार्षिक रिपोर्ट, इंडियन म्यूजिक,छत्रपति शिवाजी पर आधारित स्कूल प्ले, भारतीय सैनिकों के जीवन व् ज़ज्बे पर आधारितस्कूल डांस तथा अनेक अन्य प्रस्तुतियां दीजाएँगी। 20 अक्तूबर को सायंकालीन उत्सव में संयुक्त राज्य अमेरिका के  विल्सन स्थित सैली बी हॉवर्ड स्कूल के सीनियर प्रिंसिपल मिस्टर रॉबर्ट ग्लैन रीव्स मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। सायंकालीन कार्यक्रम विद्यालय के संत स्टेडियम में रात की रोशनी में प्रस्तुतु किए जाएँगे। सायंकालीन कार्यक्रमों में विद्यार्थियों द्वारा गीत/संगीत,रॉक/जैज़बैंड,जिमनास्टिक्स में चेअर वर्क और हॉर्स वर्क, पाइप बैंड, अल्ट्रा लाइट शो, पर्कशन इंस्ट्रुमेंटल, पाइप बैंड,राजस्थानी नृत्य एवं अनेक अन्य प्रस्तुतियां दर्शकों के विशेष आकर्षण का केद्र रहेगी। 21 अक्तूबर को बिग फील्ड ‘दि एरीना में समारोह की  अंतिम कड़ी का आयोजन किया जाएगा।

   इस समारोह मेंपरम विशिष्ट सेवा मेडलअति विशिष्ट सेवा मेडल,अति विशिष्ट सेवा पदक, भारत के माननीय राष्ट्रपति के एडीसीऔर भारतीय सशस्त्र बलों के कमांडर,लेफ्टिनेंट जनरलहरपाल सिंहका मुख्य अतिथि के रूप में हम सभी को सानिध्य प्राप्त होगा। भारतीय सुरक्षा बल के इतने बड़े ओहदे के व्यक्तित्व का मुख्य अतिथि के रूप में आना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। 21 अक्तूबर कोसबसे पहले मुख्य अतिथि विद्यालय के संत स्टेडियम, जिसे हाल ही में आर्टिफिशियल ग्रास बिछाकर सुसज्जित किया गया है, का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे विद्यालय में लगी विभिन्न प्रदर्शनियों का भ्रमण करके ‘संत सिंह मेमोरियल स्पोर्ट्स केंद्र जाएँगे। इसके पश्चात ठीक 10 बजे ‘द अरीना में कार्यक्रम प्रारंभ हो जाएगा जिसमें स्कूल परेड, विद्यालय का नवीन गीत, जिमनास्टिक्स, स्कूल की वार्षिक उपलब्धियां, ब्रास बैंड,गुजरातीनृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियां होगी। समारोह समाप्त होने के पश्चात सभी के लिए दोपहर भोजन का प्रबंध रहेगा एवं तत्पश्चात सभी विद्यार्थी सम्बंधित अध्यापकों से अपने आउटपासलेकर दीपावली अवकाश हेतु प्रस्थान करेगे।